
Dilip Tahil Exclusive Interview: बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल (Dilip Tahil) वो नाम है, जो 35 वर्षों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वह अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 90 के दौर में दिलीप एक जाने माने विलेन के रूप में दर्शकों के बीच में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं. हाल ही में दिलीप आने वाली तेलुगू सीरीज अरेबिया कलादी (Arabia Kaladi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपने करियर के बारे में काफी कुछ खुलासा किया.
'अगर आप अच्छे एक्टर हैं तो..'
दिलीप ने कहा कि मैं बॉलीवुड में जो काम कर रहा हूं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह काम में काफी लंबे समय तक कर पाऊंगा. मैं बहुत भाग्यशाली हूं, मैं जब भी काम पर जाता हूं तो मेरे लिए एक नया दिन होता है. आप जो भी फिल्में, सीरीज करते हैं उसमें आपके किरदार अलग होते हैं, इसलिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं.
'मैं वही कर रहा हूं, जिसमें मुझे मजा आता है..'
एक्टर ने आगे कहा कि मैं 35 साल से वही कर रहा हूं, जिसमें मुझे मजा आता है. एक्टर्स के काम की कोई उम्र नहीं होती. यह ऐसा काम है अगर आप अपने दिमाग को सही रखते हो तो आपको काम मिलता रहेगा. मैं हमेशा खुश रहता हूं कि मुझे सुबह जाकर काम करना है. क्योंकि हमारा काम हर दिन अलग होता है. एक समय था जब हम इतनी सारी फिल्में कर रहा था, उस वक्त थकावट होती थी. लेकिन अब माहौल बदल चुका है. अब इतने दिनों की शूटिंग नहीं होती. पहले महीने में 25 दिनों की शूटिंग होती थी लेकिन अब सिर्फ 8-10 दिनों की शूटिंग होती है.
'बॉलीवुड काफी बदल चुका है'
दिलीप ने आगे कहा कि बॉलीवुड में काफी बदलाव आ गया है. ज्यादातर टेक्नोलॉजी में बदलाव आ चुका है. टेक्नोलॉजी के साथ इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुआ है. क्योंकि जब मैं इंडस्ट्री में आया था, उस समय 3 घंटे की फिल्में होती थीं. राइटर उसी हिसाब से फिल्में लिखते थे, जिसमें चार-पांच गाने होते थे. फिर टेलीविजन आया. सीरियल की कहानी एक ही होती थी लेकिन आपको सीरियल साल भर चलाना है, जिससे राइटिंग भी बदल गई.
ये भी पढ़ें: मुझे मेरे किरदार पर पूरा भरोसा, दर्शकों के दिल पर उतरेगा: कृतिका कामरा