Ashish Chanchlani Latest: आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) भारत के सबसे चर्चित डिजिटल क्रिएटर्स में से एक हैं, जो वर्षों से यूट्यूब पर छाए हुए हैं. अब एक नए बोल्ड क्रिएटिव दौर में कदम रख रहे हैं. वह अपनी आने वाली वेब सीरीज एकाकी (Ekaki) से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. इसका ट्रेलर पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है और सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा पैदा कर चुका है. 'एकाकी' पूरे भारत में पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है और यह आशीष की यात्रा में एक महत्वपूर्ण नया मुकाम साबित होने वाली है. हालांकि, कुछ अनोखा हुआ जब आशीष ने एकाकी का एक वीडियो शेयर किया, जिससे हर कोई यह सोचने लगा कि क्या उन्होंने पहला एपिसोड ही लीक कर दिया है.
सभी को चौंका दिया
अपने सोशल मीडिया पर आशीष ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने सभी को चौंका दिया. वीडियो की शुरुआत सीरीज के किसी सीन की तरह लगती है, लेकिन जल्दी ही पता चलता है कि यह सिर्फ एक प्रैंक था. इसके बाद आशीष स्क्रीन पर आते हैं और दर्शकों को टीज करते हैं कि अपना उत्साह बनाए रखें और पहला एपिसोड 27 नवंबर को 2:04 बजे रिलीज होने का इंतजार करें. हालांकि यह सिर्फ एक प्रैंक था, फिर भी इसे टीम द्वारा किया गया एक सराहनीय मार्केटिंग कदम कहा जा सकता है. यह वही रणनीति है जैसी उरी के निर्माताओं ने हाइप बनाने के लिए अपनाई थी. अब इस चालाकी भरे कदम ने एकाकी के पहले एपिसोड की रिलीज के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है.
सबसे बड़ा काम
अपनी तेज कहानी कहने की कला और मजेदार इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपना सबसे बड़ा काम ले रहे हैं, जहां वह एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों का रोल निभा रहे हैं. ग्रीशिम नवानी ने साथ में कहानी लिखी है और रितेश साधवानी ने शूटिंग की जिम्मेदारी संभाली है. यह सीरीज 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज ने ट्विंकल और काजोल के शो में खोले कई राज