विज्ञापन

Dibyendu Bhattacharya Exclusive: 'कॉन्ट्रोवर्सी हर चीज में होती है, अगर मैं क्रिमिनल जस्टिस करता हूं तो..'

Dibyendu Bhattacharya With NDTV: एक्टर ने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री के साथ पहले भी काम कर चुका हूं. विवेक अग्निहोत्री मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं. वह मुझे पहले भी एक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.

Dibyendu Bhattacharya Exclusive: 'कॉन्ट्रोवर्सी हर चीज में होती है, अगर मैं क्रिमिनल जस्टिस करता हूं तो..'
The Bengal Files

Dibyendu Bhattacharya With NDTV: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) बीते शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही थी. इस फिल्म में पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), अनुपम खेर (Anupam Kher) समेत तमाम बड़े एक्टर्स नजर आए हैं. लेकिन फिल्म में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर दिव्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) ने भी अहम किरदार निभाया है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'विवेक अग्निहोत्री के साथ पहले काम कर चुका हूं'

एक्टर ने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री के साथ पहले भी काम कर चुका हूं. विवेक अग्निहोत्री मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं. वह मुझे पहले भी एक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन मैं फिल्म में काम नहीं कर पाया. जब विवेक की तरफ से इस फिल्म का ऑफर आया. मैंने फिल्म को हां कह दिया. वैसे एक तरीके से मेरा काम है एक रोल प्ले करना. वो जो भी फिल्म मेकर कर हो, मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा.

'कॉन्ट्रोवर्सी हर चीज में होती है'

दिव्येंदु ने आगे कहा कि कॉन्ट्रोवर्सी हर चीज में होती है. अगर मैं शो क्रिमिनल जस्टिस करता हूं तो उसमें भी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है. क्योंकि लोग मुझे गालियां देते हैं कि आप गद्दार कैसे बन सकते हैं. कोई मुझसे कहेगा कि मैं हिंदू एक्टर हूं तो मैं एक मुसलमान का किरदार कैसे निभा सकता हूं. एक एक्टर के तौर पर आपको अपना काम इमानदारी से करना चाहिए.

अपने किरदार को लेकर ये कहा

दिव्येंदु ने आगे कहा कि मैंने फिल्म में जो किरदार निभाया है  वह मुझे डायरेक्टर के द्वारा दिया गया. उसमें जितने भी सींस थे, वो मुझे करना था. अगर फिल्मों की बात करें तो हर डायरेक्टर को अपने पसंद की फिल्में बनानी चाहिए. मेरा मानना है कि अगर सिनेमा पूरा ट्रुथ हो जाए तो यह डॉक्यूमेंट्री हो जाएगी. स्टोरी को फिक्शन में नहीं डालेंगे तो सिनेमा कैसे बनेगा.

क्या माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा? 

दिव्येंदु ने आगे कहा कि जिस तरीके से फिल्में चलती हैं वैसे तो फिल्में चलेंगी. फिल्म की माउथ पब्लिसिटी हो या ना हो, अगर कोई एक फिल्म हिट होती है तो दूसरी भी बनती है. जिससे हजारों लोगों को काम मिलता है. फिल्म से 300-400 लोग जुड़े होते हैं. उनका पेट भी तो भरता है. अगर फिल्म नहीं चलती है तो डायरेक्टर प्रोड्यूसर फिल्म नहीं बनाते.

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप का असली निकनेम है 'रिंकू', 'निशानची' में वेदिका पिंटो निभा रही हैं रिंकू का किरदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close