
Cannes 2025 Latest: इन दिनों काफी बॉलीवुड सितारे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं और अपने आउटफिट से दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म होमबाउंड (Homebound) का प्रीमियम इस फेस्टिवल में हुआ. जहां इन दोनों ने अपने आउटफिट से हर किसी को इंप्रेस किया. फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें होमबाउंड को दुनिया भर के फिल्म मेकर ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. यह ओवेशन 9 मिनट का था, जिसको देखकर फिल्म की पूरी कास्ट इमोशनल हो गई.
9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
फिल्म होमबाउंड को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. जिसको देख करण जौहर काफी इमोशनल हो गए और वह रोते हुए नीरज घयावन के गले लग गए. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी उनको देखकर भावुक हो गए और वो दोनों भी रोने लगे. वीडियो में जाह्नवी कपूर बहुत ही रॉयल अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का आउटपुट पहना है. जाह्नवी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. ईशान खट्टर भी काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और नीरज घयावन, कारण जौहर भी एक दूसरे को गले लगाते हैं. इनका वीडियो हर किसी को काफी इमोशनल कर रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#KaranJohar, #IshaanKhatter, and #JanhviKapoor are overwhelmed as #Homebound earns a 9-minute standing ovation at #CannesFilmFestival2025.
— What The Fuss (@WhatTheFuss_) May 21, 2025
Directed by #NeerajGhaywan, renowned for #Masaan.pic.twitter.com/qPRtTDpRu2
जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट
अगर जाह्नवी कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. हालांकि इन फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में अभी कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. जहां जाह्नवी कपूर के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : क्या 'हेरा फेरी 3' में होगी परेश रावल की वापसी? कहा- 'किसी चीज के लिए नेवर कभी..'
यह भी पढ़ें : Pratik Gandhi Exclusive: जब 175 साल पुरानी बात का किया जिक्र, कहा- 'ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले..'
यह भी पढ़ें : Warina Hussain Exclusive: भोपाल मेरे लिए लकी है, जब समय मिलता है, घूमने निकल जाती हूं