
Orry With Star Kids : एक तरफ स्टार किड्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ इनके साथ दिखने वाले ओरी भी इस समय सुर्खियों में हैं. ओरी का पूरा नाम ओरहान अबतरमणि (Orhan Awatramani) है. ओरहान हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी या स्टार किड्स के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि ओरहान अवतरमणि कौन है?
यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, कही ये बात
जानिए कौन हैं ओरहान अवतरमणि?
बता दें कि ओरहान बिजनेसमैन के बेटे हैं. कई स्टार किड उनके दोस्त हैं. ओरहान को अक्सर बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ भी स्पॉट किया जाता है. ओरहान का निकनेम "ओरी" है. उनको बॉलीवुड पार्टीज का बहुत शौक है, इसलिए वह अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आते हैं. इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और स्टार किड्स के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि ओरी सारा अली खान (Sara Ali Khan) को डेट कर रहे हैं. बाद में ओरी का नाम जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और न्यासा देवगन (Nysa Devgan) के साथ भी जुड़ चुका है.
हॉलीवुड में भी फेमस हैं ओरी
ओरी सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं. ओरी आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. ओरी ''टॉम फोर्ड'', ''विजन ऑफ सुपर और प्रादा'' जैसे ब्रांडों के साथ भी जुड़े हैं. ओरी अंबानी परिवार के बहुत खास है. अभी कुछ समय पहले ओरी, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में भी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : Emmy Awards: एकता कपूर और वीर दास ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड, जानें किस काम के लिए मिला ये सम्मान