
Sanjay Dutt And Madhuri Dixit News : संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) वह एक्टर हैं, जिनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इन दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों ने इनका काम बहुत पसंद किया. वैसे तो बॉलीवुड में कई जोड़ियां मशहूर हैं, लेकिन संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सबसे ज्यादा फेमस थी. खबर तो यह भी सुनने को मिली थी कि यह दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : Birthday Special: जब अपने संस्कारों की वजह से हुई थी आशुतोष राणा की बेइज्जती
इस फिल्म से करीब आए थे संजय और माधुरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म थानेदार (Thanedaar) से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. लोगों को इन दोनों की जोड़ी रील लाइफ में बहुत जबरदस्त लगाती थी. हालांकि माधुरी दीक्षित अपने काम के लिए काफी प्रोफेशनल थी. उन्होंने अपना यह अफेयर कभी भी काम के बीच में नहीं आने दिया था.

Photo Credit: taken from instagram
जब संजय दत्त की पत्नी ऋचा के उड़ गए थे होश
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. तब यह खबर उनकी पत्नी ऋचा तक पहुंच गई. उस समय ऋचा काफी बीमार थीं और विदेश में अपना इलाज करा रही थीं. यह खबर मिलते ही वह अपना इलाज बीच में छोड़ भारत लौट आई थीं. खबर यह भी मिली थी कि संजय दत्त अपनी बीमार पत्नी ऋचा और बेटी त्रिशाला को लेने एयरपोर्ट भी नहीं पहुंचे थे. यह घटना होने के बाद ऋचा और संजय दत्त के रिश्तों में कड़वाहट आ गई और एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
जब सुभाष घई ने साइन कराया था स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट
जहां एक तरफ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म मेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) का डर बढ़ता जा रहा था. उनको यह डर था, कहीं फिल्म की शूटिंग के बीच में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त शादी न कर लें. अगर ऐसा हुआ तो उसका असर सीधे-सीधे उनकी फिल्म पर पड़ेगा. इसलिए सुभाष घई ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया. इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि जब तक फिल्म बनकर तैयार नहीं हो जाती और रिलीज नहीं हो जाती, तब तक यह दोनों शादी नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें : मुमताज से भी ज्यादा सुंदर हैं उनकी बेटी नताशा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर