विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

Bollywood : इस दिवाली मज़ा दोगुना ! OTT पर आ रही ये फिल्में और सीरीज 

Bollywood News in Hindi : एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सीरीज मिथ्या 1 नवंबर को जी5 (Zee5) पर रिलीज होने के लिए जा रही है. यह एक शानदार ड्रामा सीरीज है. जिसका आनंद आप घर बैठे ले सकते हैं.

Bollywood : इस दिवाली मज़ा दोगुना ! OTT पर आ रही ये फिल्में और सीरीज 
Bollywood News

Diwali OTT Releases : इस बार दिवाली सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रही है. बता दें, जो लोग दिवाली की लंबी छुट्टियां ले रहे हैं. वे इस बार बिल्कुल भी बोर नहीं होने वाले, क्योंकि इस हफ्ते काफी फिल्में और सीरीज OTT पर रिलीज होने जा रही हैं. आज हम आपको उन्हीं फिल्म और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका आप घर बैठे आनंद ले सकते हैं.

मिथ्या (Mithya)

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सीरीज मिथ्या 1 नवंबर को जी5 (Zee5) पर रिलीज होने के लिए जा रही है. यह एक शानदार ड्रामा सीरीज है. जिसका आनंद आप घर बैठे ले सकते हैं.

थंगलान (Thangalaan)

यह एक साउथ की फिल्म है. जिसमें विक्रम और मालविका जैसे सुपरस्टार नजर आए हैं. यह फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 31 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए जा रही है. जहां दर्शक इस फिल्म का घर बैठे लुफ्त उठा सकते हैं.

टाइम कट (Time Cut)

यह एक हॉरर सस्पेंस फिल्म है. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए जा रही है. जहां दर्शक 30 अक्टूबर को इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.

लुब्बर पंधु (Lubber Pandhu)

बता दें, यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.  फिल्म 31 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हो रही है. जहां आप लोग इस फिल्म को घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

जोकर (Jokar)

यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म 30 अक्टूबर को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां दर्शकों के लिए एक अनोखा तोहफा है.

बार्बी मिस्ट्रीज (Barbie Mysteries)

सीरीज द बार्बी मिस्ट्रीज 1 नवंबर से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, यह एक एनिमेटेड सीरीज है. जिसमें आपको कुछ नया देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े: Soundarya Sharma Exclusive: 'हाउसफुल 5' में आने वाली हैं नजर, कहा- ' मैं बहुत लकी हूं..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close