Virat Kohli Dance : इस साल बॉलीवुड फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई है. फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए बहुत ही लकी साबित हुआ क्योंकि इस साल उनकी रिलीज हुईं दोनों फिल्में पठान (Pathan) और जवान ब्लॉकबस्टर हिट रहीं. लोगों में फिल्म जवान का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है. जिसका सीधा-सीधा असर अफ्रीका बनाम भारत के मैच में देखने को मिला.
यह भी पढ़ें : सलमान-कैटरीना की फिल्म 'टाइगर 3' के पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट्स
मैच के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए कोहली
साउथ अफ्रीका की पारी के समय विराट कोहली (Virat Kohli) मस्ती के मूड में नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह फिल्म जवान के सुपरहिट गाने 'चलेया' पर ग्राउंड में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. विराट का यह वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Birthday Boy #ViratKohli vibing to #Chaleya in the stadium and striking an iconic SRK pose! ❤️🔥 #INDvSA@iamsrk @imVkohli #ShahRukhKhan #SRK #Jawan #HappyBirthdayKingKohli #SRKUniverse pic.twitter.com/sj5wt3wBPK
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 5, 2023
अनिल कपूर के गाने पर भी डांस करते नजर आ चुके हैं कोहली
विराट कोहली इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डांस करते हुए नजर आ चुके हैं. खबर उस समय की है जब श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान ऑडियंस ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म राम लखन (Ram Lakhan) का मशहूर गाना 'माई नेम इज लखन" गाया तो कोहली साथ में गाने लगे और अनिल कपूर की स्टाइल में डांस करने लगे थे.
Virat Kohli Dance😹
— PrinceHampiat (@Princehampiat) November 2, 2023
🕺My Name Is Lakhan'🕺#INDvSL#viratkholi pic.twitter.com/wbWLYb13Z7
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा कोहली ने पहली बार वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली भारत के 6000 रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. आपको बता दें विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
यह भी पढ़ें : सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड में नहीं चला यह एक्टर, 100 करोड़ का है मालिक