
Sam Bahadur Online Leak : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. इस फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. अभी फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. चलिए वह खबर हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Box Office News : 'एनिमल' से हुई 'सैम बहादुर' की टक्कर, देखिए कौन पड़ रहा किस पर भारी?
एचडी प्रिंट में हुई लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सैम बहादुर को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं और फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. यह फिल्म फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो चुकी है. सैम बहादुर तमिलरॉकर्स, मूवीरुलाज, तमिलएमवी, फिल्मीजिला, इबोम्मा जैसे टोरेंट वेबसाइटों पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है. अब ऐसी स्थिति में फिल्म की कमाई पर असर पड़ने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं.
यह बॉलीवुड फिल्में भी हो चुकी हैं ऑनलाइन लीक
बॉलीवुड फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना आम बात होती जा रही है. इससे पहले बॉलीवुड की काफी फिल्में रिलीज से पहले या रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. टॉयलेट-एक प्रेम कथा (Toilet-Ek Prem Katha), सलमान खान स्टार्टड फिल्म रेस 3 (Race 3), सुल्तान (Sultan) जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी ऑनलाइन लीक होने का सामना करना पड़ा था.
बायोपिक फिल्म है "सैम बहादुर"
फिल्म सैम बहादुर एक वॉर बेस्ट ड्रामा फिल्म है. जो कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित है. वहीं इस फिल्म को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल दर्शकों का इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : Red Sea Film Festival : रणवीर सिंह को मिला अवॉर्ड, जॉनी डेप और विल स्मिथ भी समारोह में दिखे