
Red Sea Film Festival 2023 : एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को रेड सी फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival 2023) में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. यह इवेंट सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है. यह इवेंट 30 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक चलेगा.
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया सम्मानित
एक्टर रणवीर सिंह को अवार्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाते हुए शेरोन स्टोन (Sharon Stone) ने कहा कि,"मुझे पहले भी रणवीर सिंह से मिलने का एक्साइटिंग प्लेजर मिल चुका है. वह काफी शानदार आदमी हैं. वह वास्तव में एक ऑल-राउंडर क्रिएटिव जीनियस पर्सन हैं. एक और प्रेस्टीजियस अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर उनका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है".
SHARON STONE talks about Ranveer before honoring him🤌🏼♥️💫💫#RanveerSingh #RedSeaIFF23 pic.twitter.com/2GFw3s2EFR
— fatiim (@fatiim_9RS) November 30, 2023
रणवीर ने फैंस को दिया धन्यवाद
रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2023 में अवार्ड मिलने के बाद रणवीर ने खुशी जाहिर करते हुए अपने फैंस को धन्यवाद दिया और कहा,"यह मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और महानता के लिए इंस्पायर्ड करते हैं". इस अवॉर्ड फंक्शन में जॉनी डेप और विल स्मिथ (Bill Smith) जैसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए.
Ranveer Singh strikes a pose with Johnny Depp at Red Sea Film Festival, fans can't keep calm
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/CrcRqpRD73#RanveerSingh #JohnyDepp #RedSeaFilmFestival pic.twitter.com/hsgxXfjBEq
Beautiful message of Ranveer Singh for Johnny at Red Sea Film Festival 2023.#JohnnyDepp #ranveersingh #redseafilmfestival pic.twitter.com/YzQvMypKc4
— Johnny Depp Love (@JohnnyDeppLoveo) November 30, 2023
जॉनी डेप के साथ रणवीर सिंह की फोटो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर रणवीर और डेप की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें आप देख रहे हैं कि रणवीर, डेप के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर ने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप को अपना आईकॉन बताते हुए कहा है कि,''मैं उनके काम को काफी समय से फॉलो कर रहा हूं. मैं आज आपके सामने हूं, मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. जो आपने मुझे बिना जाने-अनजाने में सिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप ट्रांसफॉर्मेशन के मास्टर, वर्सिटिलिटी हैं. मैनें आपसे बहुत कुछ सीखा है''.
यह भी पढ़ें : चिरंजीवी, राजामौली, Jr NTR, अल्लू अर्जुन, जानिए किन सितारों ने तेलंगाना इलेक्शन में डाला वोट?