विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

Bollywood News : पिता सलीम खान के जन्मदिन पर सलमान खान ने दी बधाई, पोस्ट किया शेयर

स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान 24 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस और उनके चाहने वाले उनको विश कर रहे हैं. दूसरी तरफ सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.

Bollywood News :  पिता सलीम खान के जन्मदिन पर सलमान खान ने दी बधाई, पोस्ट किया शेयर
Image instagrammed by beingsalmankhan

Salim Khan Birthday : सलमान खान (Salman Khan) के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान (Salim Khan) आज 24 नवंबर को 88 साल के हो गए हैं. शुक्रवार 24 नवंबर को उन्होंने अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सलीम खान को उनके चाहने वाले लगतार बधाईयां दे रहे हैं. बताते चलें कि सलमान खान ने अभी हाल ही में अपने पिता के बर्थडे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. आखिर पोस्ट में उन्होंने क्या लिखा है, आपको हम बताते हैं.

सलमान खान ने पोस्ट किया शेयर

स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान 24 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस और उनके चाहने वाले उनको विश कर रहे हैं. दूसरी तरफ सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,"हैप्पी बर्थडे मेरे टाइगर". सलमान खान के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Entertainment News : भिलाई के "विराट" केबीसी 15 में एक करोड़ रुपए जीतने से चूके

"टाइगर 3" को लेकर सुर्खियों में है सलमान खान

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने भारत में अब तक 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Imran Hashmi ) अहम करैक्टर में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें : फिल्म Animal के इस बेहतरीन सीन पर लगा चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close