
Rakul Preet-Jackky Bhagnani's Wedding : बॉलीवुड एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं काफी समय से इनकी शादी की खबरें जोरों पर थीं. बीते दिन 21 फरवरी को गोवा (Goa) में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया है. जिसमें बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज शामिल हुए थे. वहीं शादी की इनसाइड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. जिसमें सेलिब्रिटीज मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े: Bollywood News : विक्रांत मैसी ने TVF के एस्पिरेंट्स को बताया अपना सबसे फेवरेट कंटेंट! जानिए और क्या कहा
शादी की फोटोज हुईं वायरल
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह साड़ी पहने हुए काफी सुंदर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह इस कपल के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की भी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. शादी के बाद यह कपल वेन्यू के बाहर मीडिया से भी मिला.

Photo Credit: taken from social media
सेलिब्रिटीज दे रहे हैं शादी की बधाई
कपल की शादी के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इनको सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दी है. इसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), मौनी रॉय (Mouni Roy), सामंथा रुथ (Samantha Ruth) जैसे कई एक्टर्स के नाम शामिल है.
रकुल प्रीत-जैकी भगनानी का वर्कफ्रंट
अगर इन दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत आखिरी बार फिल्म आई लव यू (I Love You) में नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं जैकी एक्टिंग से काफी समय पहले ही दूरी बना चुके हैं.