
Lal Salaam Teaser : साउथ एक्टर रजनीकांत (Rajnikanth) के स्टारडम की अपनी ही एक बात है. रजनीकांत वह एक्टर हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है. 12 दिसंबर को रजनीकांत ने अपना 73वां जन्मदिन बनाया था. इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का टीजर दर्शकों के सामने आया है.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: NDTV से बोले सौरभ सचदेवा- Animal पार्ट-2 में मुझे जरूर होना चाहिए!
टीजर में यह है खास
फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि रजनीकांत एकदम अलग लुक में दिख रहे हैं. टीजर की शुरुआत में वह ब्राउन अचकन और पजामा पहने अपने बंगले के बाहर निकलते हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि एक गाड़ी है जो फैक्ट्री वाले मोहल्ले में जाती है. वहां नीली वर्दी पहने कई लोग हैं. बाद में रजनीकांत कुछ लोगों की पिटाई करते हुए नजर आते हैं. यह फिल्म का टीजर आप यहां देख सकते हैं.
फिल्म में यह एक्टर्स भी आएंगे नजर
फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल (Vishnu Vishal)और विक्रांत (Vikranth) भी एक अहम कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. बता दें फिल्म में रजनीकांत एक कैमियो रोल करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म का संगीत ए.आर रहमान (A.R Rahman) ने तैयार किया है.
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रजनीकांत
एक्टर रजनीकांत लाल सलाम के अलावा "थलाइवा 170" में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे. बता दें 32 साल बाद यह दोनों एक्टर्स फिर एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म
रजनीकांत की अवेटेड फिल्म लाल सलाम अगले साल 2024 में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : Dunki Movie : 12 महीनों में तीसरी बार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख, वीडियो हुआ वायरल