राष्ट्रपति (President of India) द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) प्रदान किए. अवॉर्ड पाने वालों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर करण जौहर (Karan Johar) तक के नाम शामिल हैं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड इवेंट के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. उनमें से एक वीडियो विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का भी है. यह वीडियो तब का है, जब करण जौहर को अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया था. रहा था.
यह भी पढ़ें : Kunal Kapoor Birthday : यह एक्टर हैं अमिताभ बच्चन के दामाद, सुपर हिट फिल्म का रहे हैं हिस्सा, अब बॉलीवुड से है दूरी
विवेक अग्निहोत्री का अजीब रिएक्शन दिखा
नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ा विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें विवेक अग्निहोत्री अजीब सा फेस बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जब फिल्म मेकर करण जौहर को फिल्म शेरशाह (Shershaah) के लिए सम्मानित किया जा रहा था, तब विवेक का यह रिएक्शन देखने को मिला.
President Droupadi Murmu presents the Special Jury Award to producer Karan Johar for the film Shershaah at the 69th National Film Awards 🏆🎥@nfdcindia @official_dff @MIB_India #NFAonDD #NationalFilmAwards #NFA #NFDC #KaranJohar pic.twitter.com/IsUFmNSZJS
— DD News (@DDNewslive) October 17, 2023
विवेक ने किया था करण पर ज़ुबानी हमला
विवेक अग्निहोत्री एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर करण जौहर के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आए थे. विवेक ने करण पर इंडियन सिनेमा को खराब करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से विवेक और करण के बीच का विवाद सबके सामने खुलकर आ गया था.
"द कश्मीर फाइल्स" को भी मिला है नेशनल अवॉर्ड
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. द कश्मीर फाइल्स ने राष्ट्रीय एकता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड जीता है.
करण जौहर को विवेक अग्निहोत्री ने किया क्रॉप
विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चार फोटो शेयर की है. जिसमें सभी नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. उसमें से विवेक ने सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के पास खड़े करण जौहर को क्रॉप कर दिया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Such talent. Women power. #NationalAwards pic.twitter.com/yrsSwxGpBO
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 17, 2023