
The Bengal Files: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. बीते दिनों कोलकाता में इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को भी रोक दिया गया. हाल ही में विवेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का एक पत्र पोस्ट किया है, जो भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू (Droupadi Murmu) को लिखा गया है, साथ में लिखा गया कैप्शन दोनों ही इस मुद्दे को उजागर कर रहे हैं. जिससे फिल्म रिलीज में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
फिल्म की स्वतंत्रता के लिए
पल्लवी जोशी ने लिखा कि द बंगाल फाइल्स एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, जो भारत के इतिहास के एक दर्दनाक हिस्से, हिंदू नरसंहार, भारत के विभाजन के दौरान हुई घटनाओं को दर्शाती है. फिल्म न केवल एक कहानी है बल्कि सच्चाई की आवाज है. जिसे जनता तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पहले इस फिल्म का विरोध किया था और तब से इस पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया है. एफआईआर दर्ज हो रही है. ट्रेलर को भी ब्लॉक कर दिया गया है और सबसे गंभीर बात है कि थिएटर्स मालिक इस फिल्म को दिखाने से डर रहे हैं. क्योंकि उन्हें कई राजनीतिक पार्टी के लोगों से धमकी मिल रही है. इस वजह से फिल्म की रिलीज को रोकने की कोशिश की जा रही है.
धमकियों से परेशान हैं
पल्लवी जोशी ने आगे कहा कि उनका परिवार भी इन धमकियों से परेशान है. वह नम्रता पूर्वक अनुरोध करती हैं कि इस फिल्म को और इसके कलाकारों को सुरक्षा दी जाए. ताकि सच की आवाज दब न सके. उन्होंने कैप्शन में इस अपील में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री को भी टैग किया है ताकि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.
ये भी पढ़ें- रेप मामले में फंसे एक्टर आशीष कपूर, पुणे से किया गिरफ्तार