विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2023

KBC 15 : एक करोड़ रुपए जीतने वाले मयंक ने बताया, इतने पैसों से वह क्या करेंगे? जानिए यहां

मयंक, केबीसी 15 में एक करोड़ जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें शांत कराया, शाबाशी दी और फिर गले लगाया. इसके अलावा मयंक के पेरेंट्स भी काफी इमोशनल नजर आए.

KBC 15 : एक करोड़ रुपए जीतने वाले मयंक ने बताया, इतने पैसों से वह क्या करेंगे? जानिए यहां

KBC 15 : फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) आजकल चर्चाओं में बना हुआ है. क्योंकि इस शो में बड़े लोगों के साथ अब बच्चे भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति 15 से जुड़ी एक खबर सामने आयी है. वह खबर हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : सेंसर बोर्ड ने 'एनिमल' के इन सीन्स पर चलाई कैंची, जानिए क्या बदलने को कहा गया?

हरियाणा के मयंक ने जीते एक करोड़ रुपए

हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 15 को अपना यंगेस्ट करोड़पति मिला है. हरियाणा के रहने वाले मयंक ने एक करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रच दिया है. मयंक की नॉलेज से हर कोई वहां देखने वाला दंग रह गया था. मयंक को एक करोड़ रुपए के अलावा एक कार भी दी गई है.

मयंक हुए इमोशनल

मयंक, केबीसी 15 में एक करोड़ जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें शांत कराया, शाबाशी दी और फिर गले लगाया. इसके अलावा मयंक के पेरेंट्स भी काफी इमोशनल नजर आए.

मयंक ने बताया एक करोड़ रुपए का क्या करेंगे ?

एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जब अमिताभ ने मयंक से पूछा कि आप एक करोड़ रुपए का क्या करेंगे? तो इसका जवाब देते हुए मयंक ने कहा कि इन पैसों को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट करेंगे और आगे चलकर इसे हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करेंगे. यह सुनकर अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए और उन्होंने ताली भी बजाई.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : सेंसर बोर्ड ने 'एनिमल' के इन सीन्स पर चलाई कैंची, जानिए क्या बदलने को कहा गया?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close