
सावन के महीने में अधिकांश लोगों का मन धार्मिक गतिविधियों में लगा ही रहता है. ओएमजी 2 की झलक के साथ बॉलीवुड ने भी इस भाव को गहरा कर दिया है. वैसे भी हर तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने वाला बॉलीवुड धार्मिक विषयों पर फिल्में बनाने से भी पीछे नहीं रहा है. धर्म और भगवान को सलीके से टच करते हुए कुछ बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है. कुछ इस प्रयोग में खूब पसंद की गईं और हिट हुईं तो, कुछ फिल्में ऐसी हैं जो आलोचना का शिकार हुईं. और कुछ ऐसी भी हैं जो गलत प्रेजेंटेशन की वजह से लोगों के गुस्से का भी शिकार हुए.
ओएमजी 1
बात ओएमजी 2 की झलक से शुरु हुई है तो सबसे पहले बात अक्षय कुमार और परेश रावल की ओएमजी 1 से करते हैं. शुरुआत में ये फिल्म जरूर विवादों का शिकार हुई. लेकिन रिलीज होने के बाद जरूर हिट रही. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ने 105 करोड़ रु. तक की कमाई की थी.
आदिपुरुष
हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से बहुत सी उम्मीदें थीं. लेकिन 700 करोड़ के करीब, बजट से तैयार हुई ये फिल्म 450 रु. ही कमा सकी. दर्शकों की कसौटी फेल होने की वजह फिल्म के संवाद और कास्ट का किरदार पर खरा न उतरना रहा.
थैंक गॉड
भगवान और स्वर्ग का माहौल क्रिएट कर फिल्म में भविष्य दिखाने की बात की गई थी. फिल्म को चलाने के लिए सारे मसाले भी आजमाए गए. अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में दिखे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी.
पीके
आमिर खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में भगवान के नाम पर किस किस तरह के गोरखधंधे चलते हैं ये बताया गया था.
कांतारा
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ का सिनेमा भी धार्मिक भावनाओं से जुड़ी फिल्म बनाता रहा है. कांतारा ऐसी ही फिल्म है जो धार्मिक प्रथाओं से जुड़ी हुई है. इस फिल्म को देश ही नहीं विदेशों में भी खूब तारीफ मिली.