
धर्मेंद्र बॉलीवुड का वो नाम है जिनके चाहने वालों में बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी शामिल है. हर कोई इंस्पायरिंग एक्टर धर्मेंद्र को फॉलो करता है. धर्मेंद्र भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बराबर संपर्क में रहते हैं. लोगों को सुपरस्टार के बारे में हर तरह की अपडेट लेना भी काफी पसंद है. इन्हीं सब के बीच अब उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
क्या सनी देओल, धर्मेंद्र को ले गए हैं यू.एस
अभी कुछ दिनों से खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही. यह खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं और बराबर धर्मेंद्र की खबर ले रहे हैं. एक खबर यह भी सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र का अच्छे से इलाज कराने के लिए यू.एस ले गए हैं. धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी के बहुत क्लोज हैं. यह क्लोजनेस आप फिल्म अपने में भी देख चुके हैं.
शबाना आजमी के साथ कर चुके हैं लिपलॉक
इन्हीं सब के बाद अब यह नया ट्विस्ट सामने आ गया है. आपको बता दें कि अब बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने यह सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि धर्मेंद्र यू. एस सिर्फ अपना रूटीन चेकअप के लिए गए हैं. बाकी सब ठीक है चिंता की कोई बात नही .फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दर्शकों ने दोनों की केमिस्ट्री देखी थी. फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने बॉलीवुड में हंगामा कर दिया था. फिल्म में दोनों का लव एंगल काबिल- ए-तारीफ था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने मेरे लिए खरीदे थे स्वेटर...अदनान सामी ने शाहरुख के उदार स्वभाव को किया याद