
Bigg Boss 19: इंडिया के सबसे एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 19 का काउंटडाउन शुरू गया है. 24 अगस्त से इसका प्रीमियर होगा, उससे इसका ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया. इसके ट्रेलर में सलमान खान एक नेता के रूप में हॉल में प्रवेश करते हैं. देखने से लग रहा है कि इस बार शो की थीम संसद से प्रेरित होगी. सलमान खान कहते हैं, इस बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होगी. सलमान ने रियलिटी शो के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी लंबे समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा रहा हूं. जैसा कि हम सभी जानते हैं, 'बिग बॉस' हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है. जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगते हैं, तो मामला गड़बड़ा जाता है, तभी दरारें दिखाई देती हैं और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है.
Jo pehle sirf aawaaz uthaate the, woh ab denge ghar ki Rajneeti ko aakaar. Bigg Boss mein iss baar... gharwaalon ki sarkaar! 👁🔥
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 7, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, 24th August se, raat 10:30 baje, sirf #Colors par.#Vaseline @danubeprop @CitroenIndia #BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19… pic.twitter.com/0swhZJ4vyy
इस बार क्यों अलग है सीजन?
'बिग बॉस' के 19वें सीजन की थीम होगी 'घरवालों की सरकार'! जो घर के बाहर से अंदर तक सत्ता के एक बड़े बदलाव का संकेत देती है. अन्य सीजन के विपरीत सत्ता किसी एक के हाथ में नहीं होगी, बल्कि बिग बॉस का घर सबकी सलाह पर चलेगा. इस ट्रेलर से साफ हो गया है कि इस बार भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोई और इस शो को होस्ट कर सकता है.
जियो हॉटस्टार से जुड़े आलोक जैन ने कहा, “बिग बॉस हर बार हाई-इम्पैक्ट एंटरटेनमेंट लेकर आता है. इस बार घरवालों की 'सरकार' थीम के साथ कुछ नया लेकर आ रहे हैं. इस सीजन में घरवालों के हाथ ज्यादा ताकतवर हैं इसलिए ये और भी मजेदार होगा. ऐसा बिग बॉस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.”
कौन प्रतियोगी दिखेंगे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' में राम कपूर, मुनमुन दत्ता और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू जैसी कुछ प्रसिद्ध हस्तियां प्रतियोगी के रूप में शामिल होंगी. इसके अलावा, धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा के भी घर में आने की अटकलें हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है.
जियो हॉट स्टार बिग बॉस सीजन 19 के रोमांच को और बढ़ाने के लिए तैयार है. इसे इंटरेक्टिव बनाने के लिए भी उन्होंने काफी प्रयास किए हैं. इस बार दर्शकों को ऐप के जरिए सीधे वोट करके अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को सेव करने का मौका मिलेगा. इस सीजन में 'जीतो धन धना धन' कॉन्टेस्ट भी शुरू किया गया है, जिसमें प्रशंसकों को शो से जुड़े आसान सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: ये हो सकते हैं इस साल के 10 कंटेस्टेंट, पढ़ें इनके बारे में सबकुछ
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: ये हो सकते हैं इस साल के 10 कंटेस्टेंट, पढ़ें इनके बारे में सबकुछ