विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

क्या बॉलीवुड में बने रहने के लिए संजय दत्त ने फिल्म 'जवान' में किया कैमियो?

फिल्म जवान में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी एक कैमियो रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन फिल्म में एक टर्निंग प्वाइंट जरूर लेकर आता है.

क्या बॉलीवुड में बने रहने के लिए संजय दत्त ने फिल्म 'जवान' में किया कैमियो?
दर्शकों का आरोप है कि बॉलीवुड में बने रहने के लिए संजय दत्त ने भी फिल्म जवान का सहारा लिया है.
मुंबई:

शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. जो भी इस फिल्म को देख रहा रहा है वह फिल्म की कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहा है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी एक कैमियो रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन फिल्म में एक टर्निंग प्वाइंट जरूर लेकर आता है. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से बॉलीवुड फिल्मों को चलाने के लिए साउथ एक्टर्स का सहारा ले रहा है, वैसे ही बॉलीवुड में बने रहने के लिए संजय दत्त ने भी फिल्म 'जवान' का सहारा लिया है.

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड क्यों ले रहा है साउथ एक्ट्रेस का सहारा ?, इन फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं साउथ एक्ट्रेसेस

दीपिका ने भी फिल्म में डाली है जान

दीपिका पादुकोण का फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस है पर उनका कैरेक्टर पूरी फिल्म में जान डाल देता है. इससे पहले दीपिका फिल्म पठान में शाहरुख खान को साथ नजर आई थीं. फिल्म 'पठान' भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. मेकर्स ने फिल्म को सफल बनाने के लिए दीपिका का एक पोर्शन फिल्म में डाला है.

जवान ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पर

जानकारी के मुताबिक फिल्म 'जवान' ने अभी तक 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. अगर इस हफ्ते भी जवान का ऐसा ही कलेक्शन चलता रहा तो हो सकता है यह फिल्म बाहुबली, पुष्पा जैसी फिल्मों को भी मात दे सकती है.

ये भी पढ़ें - Shah Rukh Khan का जादू बरकरार, 3 दिन में 'जवान' ने हासिल कर लिया ये खास मुकाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close