 
                                            Bastar Latest Collection: एक्टर अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म बस्तर (Bastar) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अदा शर्मा नक्सलवाद के खिलाफ लड़ती हुई नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जब मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने रिलीज किया था. तभी समझ में आ गया था कि फिल्म नक्सलियों पर आधारित है. लेकिन वहीं अब फिल्म से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक, फिल्म रिलीज़ होने के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म का बजट तो 15 करोड़ था... लेकिन अब तक (4 दिनों) की कलेक्शन देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म अपनी लागत भी ठीक से नहीं निकाल पा रही है. ऐसे में आइए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया इसके बारे में जानते हैं:
फिल्म बस्तर का अभी तक का कलेक्शन ?
अगर फिल्म बस्तर के कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को करीब 40 लाख रुपये और दूसरे दिन करीब 75 लाख रुपये की कमाई की. वहीं इसके तीसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म में 90 लाख रुपये की कमाई की. अगर 18 मार्च यानी सोमवार की बात करें तो इस फिल्म में चौथे दिन सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने अभी तक 2 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
जानिए फिल्म की कहानी में क्या है खास
फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों के विरोध में लड़ाई पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में अदा शर्मा ने एक IPS अधिकारी का किरदार निभाया है. वहीं इस फिल्म को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने बीते साल आई फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala story) डायरेक्ट की थी.
फिल्म को लेकर सुदीप्तो ने कही थी यह बात
फिल्म के रिव्यूज में बताया गया था कि फिल्म में काफी हिंसक दृश्य हैं. इस बात पर NDTV से बातचीत करते हुए सुदीप्ता सेन ने कहा था कि हां इस फिल्म में काफी हिंसक दृश्य है. लेकिन हर फिल्म की अपनी एक अलग पहचान होती है. हमारा दूसरी फिल्मों से कोई भी मुकाबला नहीं है.
यह भी पढ़ें: Yodha Latest Box Office Collection: 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त, बजट निकालना भी हो रहा है मुश्किल
