Ashish Chanchlani Latest: आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) की एकाकी (Ekaki) के ट्रेलर को कई सितारों ने खूब सराहा है. अर्जुन कपूर, भुवन बाम, हर्ष बेनीवाल, एली अवराम, तन्मय भट्ट और राघव जुयाल जैसे सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है. भारत के डिजिटल सेंसेशन आशीष चंचलानी अपने अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट एकाकी के साथ लौट आए हैं. लंबे इंतजार के बाद इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग पर बना हुआ
यह शो 27 नवंबर को यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री रिलीज होने जा रहा है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का अनुभव देने का वादा करता है. भारत के पहले हॉरर-कॉमेडी शो में से एक एकाकी ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस शो को फैंस और सेलेब्रिटीज दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. ट्रेलर इस समय यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग पर बना हुआ है. लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को आखिरकार आशिष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू एकाकी की पहली झलक देखने को मिल गई है. कॉमेडी और हॉरर के परफेक्ट मिक्स से भरपूर इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों में दीवानगी फैला दी है. हर तरफ से मिल रहे जबरदस्त प्यार के बीच एकाकी का ट्रेलर यूट्यूब पर लगातार नंबर 1 ट्रेंडिंग पर बना हुआ है, जो इसे लेकर दर्शकों के जबरदस्त उत्सुकता को दिखाता है.
डायरेक्शन की दुनिया में कदम
आशिष चंचलानी अपनी नई सीरीज एकाकी से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस बार वह सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. यानी इस शो में सब कुछ उन्हीं का है. अब सभी की नजरें आशिष पर हैं, क्योंकि फैंस को उनका ये नया प्रोजेक्ट देखने का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Aditya Sarpotdar Exclusive: क्या 'थामा' में मलाइका और नोरा को साथ लाना था मुश्किल? जानें