Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 तारीख को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ग्रांड इवेंट होगा. ऐसे में चारों तरफ श्री राम के नाम की धूम मची हुई है. वहीं सीरियल रामायण में राम-सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil), दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और सुनील लहरी (Sunil Lahri) भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Fighter : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, हो रही है जबरदस्त एडवांस बुकिंग
टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण ने कर ली है तैयारी
वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीरियल रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. हाल ही में अरुण गोविल ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वह जल्द 'हमारे राम आए हैं' गाना लेकर आने वाले हैं. अरुण का यह पोस्ट आप यहां देख सकते हैं
Let's welcome our beloved Lord Ram, Sita and Lakshman in Ayodhya in the mesmerising voice of Sonu Nigam in “Humare Ram Aaye Hai” a symphony penned and composed by Abhishek Thakur featuring original Ram Arun Govil , original Sita Dipika Chikalia and original Laxman Sunil Lehri.… pic.twitter.com/ip5CtNFq2P
— Arun Govil (@arungovil12) January 18, 2024
ट्वीट में कही यह बात
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "चलो भगवान राम सीता और लक्ष्मण का अयोध्या में स्वागत करते हैं. सोनू निगम की आवाज में गाया हुआ गाना हमारे राम आए हैं रिलीज होने वाला है''. यह गाना 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. जिसमें अरुण गोविल सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया नजर आएंगे.
अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लक्ष्मण
बता दे, यह तीनों एक्टर्स अयोध्या पहुंच चुके हैं. जहां सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सीता मां यानी दीपिका लाल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इनके अलावा राम यानी अरुण गोविल और लक्ष्मण यानी सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Pankaj Tripathi : मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा मौका मिला तो निभाना चाहूंगा 'भगवान राम' का किरदार