
Arjun Rampal Latest: अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने हमेशा खुद को किसी एक पहचान तक सीमित करने से इनकार किया है. वो अक्सर पर्दे पर अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने का जोखिम उठाते हैं और दर्शकों को अपनी नई पेशकशों से चौंकाते रहते हैं. हाल ही में ‘धुरंधर' फिल्म के अभिनेता ने खुद को फिर से गढ़ने और नए प्रोजेक्ट्स को अपनाने की जरूरत पर बात की.
अर्जुन रामपाल ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन रामपाल ने कहा कि अगर आप यह सोचकर फिल्म बनाते हैं कि लोग यही पसंद करते हैं तो वहा हमेशा उल्टा हो जाता है. आपको उन्हें कुछ नया और ताजा दिखाना होता है और इसके लिए सबसे पहले वह चीज आपके अंदर गहराई से जुड़नी चाहिए. इंडस्ट्री में बने रहने के सवाल पर अर्जुन कहते हैं कि जो लोग समय के साथ नहीं बदले, वो अप्रासंगिक हो जाते हैं. वह आगे कहते हैं कि आपको खुद को अपडेट करना होता है, जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट होता है. खुद को दोबारा गढ़ना जरूरी है. जो लोग ऐसा नहीं करते, वो समय में अटक जाते हैं और उनकी कहानियां बताने में मुश्किलें आती हैं.
अपनी रेंज दिखाई
अर्जुन रामपाल ने इन बातों को केवल शब्दों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अपने काम से इसे साबित भी किया है. उन्होंने अलग-अलग जॉनर और किरदारों के जरिये अपनी रेंज दिखाई है. ‘राना नायडू सीजन 2' में रऊफ की जंगली और बेबाक भूमिका निभाने के बाद अब अर्जुन बड़े पर्दे पर गैंगस्टर ड्रामा ‘धुरंधर' के साथ लौट रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार की झलक पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर चुकी है और अब हर कोई इंतजार कर रहा है कि आदित्य धर के निर्देशन में अर्जुन इस बार क्या नया लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने उत्तरकाशी हादसे पर जताया दुख, साझा की मदद की जानकारी