
Sara Ali Khan Latest: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आई भारी बारिश और बादल फटने की घटना पर गहरा शोक जताया है. इस प्राकृतिक आपदा ने उत्तराखंड के धाराली इलाके में तबाही मचाई, जिसमें कम से कम चार लोगों की जान चली गई और कई लोग प्रभावित हुए हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में हुई इस घटना से दिल बहुत दुखी हूं. सभी के लिए दुआ करती हूं कि सब सुरक्षित रहें, उन्हें हिम्मत और राहत मिले. उन्होंने इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया.
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर साझा किए
सारा ने उत्तरकाशी जिला आपदा नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर भी अपने पोस्ट में साझा किए, ताकि जरूरतमंद लोगों तक सही जानकारी और मदद पहुंच सके. यह हादसा सारा के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत मायने रखता है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग इसी क्षेत्र में की थी. इसके अलावा वह केदारनाथ मंदिर की नियमित यात्री भी हैं और अक्सर वहां से अपनी आध्यात्मिक यात्राओं की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सारा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ जाती रहती हैं. वहां के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. सारा भगवान शिव पर बहुत विश्वास करती हैं. बता दें, फिल्म केदारनाथ के शूट के समय सारा अली खान ने यहां पर काफी लंबा समय बिताया था. इस मुश्किल समय में जब राहत कार्य लगातार जारी हैं. सारा ने सभी के लिए प्रार्थना करते हुए देशवासियों से भी एकजुट होने की अपील की है.
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रो इन दोनों काफी चर्चाओं में रही. फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. इन दिनों सारा अली खान काफी बड़ी फिल्मों में नजर आ रही हैं. जहां उनकाे आने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Nadeem Saifi Exclusive: क्या 'अंदाज 2' साल 2003 का दौर बापस लाएगी? क्या 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?