
AR Rahman Divorce News: म्यूजिक कंपोजर AR रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपनी 29 साल की शादी के बाद पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से तलाक ले लिया है. वहीं उनके तलाक की खबर आने के बाद उनको लेकर तरह-तरह की बातें होना शुरू हो चुकी हैं. बता दें, म्यूजिक कंपोजर के तलाक के अनाउंसमेंट के कुछ घंटे बाद ही उनके बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey) ने भी अपने तलाक का अनाउंसमेंट कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के कनेक्शन होने की अफवाहें सामने आ रही हैं. अब इस बात पर रहमान और सायरा बानो के वकील ने अपना रिएक्शन दिया है. आखिर उन्होंने क्या कहा है ? आपको बताते हैं.
वकील ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार अब ए आर रहमान और सायरा बानो के वकील ने तलाक को लेकर बात करते हुए कहा कि मोहिनी डे का AR रहमान और सायरा बानो के तलाक से कोई भी लेना देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नहीं बिल्कुल भी नहीं, कोई भी लिंक नहीं है. AR रहमान और सायरा बानो ने खुद से तलाक लेने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इन दोनों ने रिश्ते खराब होने के चलते यह फैसला लेने की बात कही थी.
'दोनों के लिए दर्द भरा फैसला'
वकील ने आगे बात करते हुए कहा कि इन यह दोनों के लिए बहुत दर्द भरा फैसला था. जब एक शादी खत्म होती है तो यह बहुत दर्द भरा फैसला होता है. शादी खत्म होने पर कोई भी खुश नहीं होता. तलाक जश्न मनाने का मौका नहीं होता. शायरा ने शादी में काफी मुश्किलें देखी. हालांकि वकील ने अभी तलाक की जब्ह का कोई भी खुलासा नहीं किया. वकील ने बस इतना कहा कि AR रहमान और शायरा के बीच में काफी इमोशनल स्ट्रेन बढ़ गया था. जिसके चलते दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया. बता दें, इन दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी.
यह भी पढ़ें :
** तलाक के बाद क्या बोलीं AR रहमान की पत्नी ? सामने आई चौंकाने वाली वजह