विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2024

तलाक के बाद क्या बोलीं AR रहमान की पत्नी ? सामने आई चौंकाने वाली वजह

AR Rehman News : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रहमान और सायरा के इस रिश्ते में तनाव इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच तालमेल टूट गया. इस खाई को पाटने की हर कोशिश नाकाम रही.

तलाक के बाद क्या बोलीं AR रहमान की पत्नी ? सामने आई चौंकाने वाली वजह
तलाक के बाद क्या बोलीं AR रहमान की पत्नी ? सामने आई चौंकाने वाली वजह

AR Rehman Divorce : जाने माने सिंगर AR रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की राहें अब जुदा हो गई है. दोनों ने शादी के 29 साल की अलग होने का फैसला किया है. इस खबर ने उनके चाहने वालों को ही नहीं बल्कि पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर के रख दिया है. अपने रिश्ते को लेकर रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़कर सभी की आंखें नम हो गई. रहमान और सायरा दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार अलग होने का फैसला लिया. कहा जा रहा है कि  ये रिश्ता इसलिए खत्म हुआ क्योंकि दोनों के बीच इमोशनल स्ट्रेन यानी कि इमोशनल तनाव बढ़ता जा रहा था. यह खबर न केवल उनके परिवार बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ा झटका है. रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,

❝ हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल का साथ पूरा करेंगे, लेकिन शायद हर चीज़ का अंत तय होता है. टूटे हुए दिलों का दर्द इतना गहरा है कि ऊपर वाले का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी इस बिखराव में हम नए मतलब तलाशने की कोशिश करते हैं. ❞

AR रहमान

कलाकार

उन्होंने अपने दोस्तों और चाहने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक नाजुक समय है और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.

सायरा ने क्या कहा ?

जानकारी के लिए बता दें कि 19 नवंबर को यह खबर सामने आई कि सायरा बानो ने तलाक के लिए कदम बढ़ा दिया है. सायरा की वकील वंदना शाह ने बताया कि यह फैसला इमोशनल स्ट्रेन के चलते लिया गया. सायरा ने अपनी वकील से कहा कि "मैंने यह फैसला भारी दर्द और तकलीफ में लिया है. मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी भावनाओं को समझेंगे और मेरे इस कठिन समय में मेरी निजता का सम्मान करेंगे. "

❝ सायरा और रहमान ने एक-दूसरे से बेहद प्यार किया, लेकिन तनाव और समस्याओं ने उनके रिश्ते में एक ऐसी खाई बना दी, जिसे भरा नहीं जा सका. ❞ 

जानिए कब हुई थी शादी ?

AR रहमान और सायरा बानो की अरेंज मैरिज 1995 में हुई थी. उनके तीन बच्चे - खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. यह जोड़ी हमेशा एक खुशहाल परिवार की मिसाल मानी जाती थी. रहमान के बेटे AR अमीन ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की. उन्होंने लिखा,  "हम इस मुश्किल समय में आप सबसे हमारी प्राइवेसी की विनती करते हैं. आपकी समझदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद. "

ये भी पढ़ें : 

** Exclusive : जल्द आ रही है 'हॉन्टेड 2', एक्ट्रेस ने बताया फिल्म में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रहमान और सायरा के इस रिश्ते में भावनात्मक तनाव इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच तालमेल टूट गया. इस खाई को पाटने की हर कोशिश नाकाम रही.

ये भी पढ़ें : 

** Anupamaa : क्या सीरियल अनुपमा होगा बंद? मुश्किल में रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close