
Bollywood News: प्रसिद्ध सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर (Anoushka Shankar) ने पहली बार अपनी बहन नोरा जोन्स (Norah Jones) के साथ मिलकर स्टेज पर ‘Traces of You' पर परफॉर्म किया. यह वही गाना है, जिसे दोनों ने करीब दस साल पहले रिकॉर्ड किया था. उन्होंने इस बेहद खास पल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बहनें NN नॉर्थ सी जैज फेस्टिवल के मंच पर एक साथ जादू बिखेरती नजर आ रही हैं.
अनुष्का ने इस पोस्ट के साथ एक भावुक नोट भी लिखा
अनुष्का ने कहा कि ये पल वाकई खास था, जरा भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही, लेकिन इस वीकेंड @northseajazz में कुछ ऐसा हुआ जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. मेरी प्यारी बहन @norahjones पहली बार मेरे साथ मंच पर आईं. हमारा साथ में पहला लाइव परफॉर्मेंस, हमने ‘Traces of You' गाया. वो गाना जो हमने एक दशक पहले रिकॉर्ड किया था, और अब इतने सालों बाद उसे साथ में फिर से गाना बहुत ही कीमती अनुभव था. मंच पर उसके बगल बैठकर इस संगीत को फिर से जिंदा करना, जैसे कोई अधूरा सपना पूरा हुआ.
उन्होंने आगे लिखा
उन्होंने आगे कहा कि उन सभी को दिल से शुक्रिया, जिन्होंने इस सपने को हकीकत बनाने में साथ दिया और हम अभी कुछ और शहरों में भी परफॉर्म करने वाले हैं. हो सकता है हम आपके शहर आ रहे हों.
17 जुलाई - मोंटपेलियर रेडियो फेस्टिवल, फ्रांस
18 जुलाई - ले न्यूई दे फूर्विएर, ल्यों, फ्रांस
12 अगस्त - बीबीसी प्रोम्स, लंदन, यूके
25 अगस्त - हेलसिंकी फेस्टिवल, फिनलैंड
इस बीच, अनुष्का शंकर अपने बहुप्रतीक्षित इंडिया टूर की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं, जो अगस्त से शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'केबीसी 17' में अमिताभ बच्चन की वापसी पर खुश हुए बेटे अभिषेक बच्चन, कही ये बात