विज्ञापन

'कान्हा टाइगर रिजर्व' पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा, वन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल

Randeep Hooda Latest:  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और प्रकृति प्रेमी रणदीप हुड्डा मंडला पहुंचे. जहां वह जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया जोन में वन विभाग द्वारा आयोजित 'अनुभूति कार्यक्रम में हुए शामिल हुए. रणदीप हुड्डा ने स्कूली छात्रों के साथ  समय बिताया और मोका स्कूल के 129 छात्र -छात्राओं को प्रकृति बढ़ाने का  पाठ भी पढ़ाया.

'कान्हा टाइगर रिजर्व' पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा, वन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल
bollywood news

Randeep Hooda Latest: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) एक शानदार एक्टर के अलावा प्रगति प्रेमी भी हैं. बता दें, वह प्रकृति और वन जीव प्रेम को लेकर पहले भी अपने दिल की बात जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मंडला जिले स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया जोन में पहुंचे जहां उन्होंने वन विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

रणदीप हुड्डा मंडला पहुंचे

 बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और प्रकृति प्रेमी रणदीप हुड्डा मंडला पहुंचे. जहां वह जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया जोन में वन विभाग द्वारा आयोजित 'अनुभूति कार्यक्रम में हुए शामिल हुए. रणदीप हुड्डा ने स्कूली छात्रों के साथ  समय बिताया और मोका स्कूल के 129 छात्र -छात्राओं को प्रकृति बढ़ाने का पाठ भी पढ़ाया. अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बच्चों से कहा कि की वन्य जीव केवल देखने की चीज नहीं,  यह हमारे जिंदा रहने का है आधार हैं. बच्चों को पर्यावरण और वन्यजीवों के महत्व के बारे में कहा कि वन की रक्षा ही है जीवन रक्षा है. यदि जंगल सुरक्षित रहेंगे, तभी मानव जीवन रह पाएगा सुरक्षित. बच्चों से वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और प्रेम भाव रखने की अपील की. कहा कि हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीना सीखना चाहिए. अभिनेता रणदीप हुड्डा कान्हा टाइगर रिजर्व में आकर हुए बेहद खुश हुए.

ये एक्टर्स भी हैं प्रगति प्रेमी

अगर प्रगति प्रेमियों की बात करें तो इसमें काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी बीते साल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची थीं. जहां उन्होंने इस सफर का आनंद लिया. जब-जब रवीना टंडन भोपाल आती हैं तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने जरूर जाती हैं. बीते साल रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा का जन्मदिन भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थित होटल में मनाया था. आए-दिन कोई ना कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में घूमने आता है और प्रगति प्रेम को लेकर भी अपना प्रेम जाहिर करता है.

यह भी पढ़ें :क्या जियोहॉटस्टार के रियलिटी शो ‘द 50' का हिस्सा होंगी अपूर्वा मखीजा? बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close