विज्ञापन

क्या जियोहॉटस्टार के रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा होंगी अपूर्वा मखीजा? बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता

The 50 Latest: हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट्स की सूची जारी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और टीजर में मिले संकेतों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

क्या जियोहॉटस्टार के रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा होंगी अपूर्वा मखीजा? बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता
bollywood news

The 50 Latest: जियोहॉटस्टार का रियलिटी शो द 50 (The 50) 1 फरवरी 2026 को स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो की घोषणा के बाद से ही यह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. खास बात यह है कि शो के लॉन्च से पहले ही इसके कॉन्सेप्ट, लोकेशन और संभावित कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. इन्हीं अटकलों में एक नाम डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा का भी सामने आ रहा है, जिन्हें शो का संभावित हिस्सा माना जा रहा है.

कंटेस्टेंट्स की सूची 

हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट्स की सूची जारी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और टीजर में मिले संकेतों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. अपूर्वा मखीजा की लोकप्रियता और उनका बेबाक अंदाज उन्हें इस तरह के अनोखे रियलिटी शो के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है. ‘द 50' का फॉर्मेट इसे अन्य रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग बनाता है. यह शो एक भव्य, महल जैसे विशाल घर में शूट किया गया है, जहां 50 प्रतियोगी एक साथ रहते हैं. इस घर को सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि खेल का सबसे बड़ा मैदान कहा जा रहा है. शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई तय नियम नहीं हैं. खेल किसी भी समय बदल सकता है और किसी को भी अंदाजा नहीं होता कि अगला ट्विस्ट क्या होगा.

उतार-चढ़ाव

इस शो में रणनीति, समझदारी, गठबंधन, धोखा और भावनात्मक उतार-चढ़ाव सब कुछ देखने को मिलेगा. हर दिन प्रतियोगियों के लिए नई चुनौतियां होंगी, जो उनकी सोच, धैर्य और रिश्तों की परीक्षा लेंगी. यहां सिर्फ ताकत या लोकप्रियता नहीं, बल्कि सही समय पर सही फैसला लेना ही जीत की कुंजी होगा. टीजर से साफ है कि मेकर्स दर्शकों को एक हाई-वोल्टेज, ड्रामा से भरपूर और पूरी तरह अनप्रेडिक्टेबल रियलिटी अनुभव देने की तैयारी में हैं. बड़े स्तर की प्रोडक्शन क्वालिटी, ग्रैंड सेट और अनोखा कॉन्सेप्ट ‘द 50' को 2026 के सबसे चर्चित रियलिटी शोज में शामिल कर सकता है. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि आखिरकार अपूर्वा मखीजा इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं, और ‘द 50' अपने वादों पर कितना खरा उतरता है.

यह भी पढ़ें : Payal Rohatgi Exclusive: 'जो बात मुझे अच्छी नहीं लगती बोल देती हूं', 'कास्टिंग काउच' को लेकर भी सुनाया किस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close