
Abhishek Bachchan: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) को लेकर चर्चाओं में हैं. एक्टर की फिल्म बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, इस फिल्म में उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई है. इससे पहले भी अभिषेक बच्चन आई वांट टू टॉक (I Want To Talk) में एक पिता का किरदार निभा चुके हैं. जहां इस फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने इस किरदार को लेकर लोगों की जुबान पर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने फिल्में साइन करने को लेकर काफी कुछ कहा.
एक्टर ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि कोई भी फिल्म साइन करने से पहले वह अपनी बेटी को ध्यान में रखते हैं. जहां वह इंटिमेट सींस वाली फिल्मों को अवॉइड करते हैं. वह ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करना चाहते, जिसको वह अपनी बेटी के साथ ना देख सकें. जहां वह बोल्ड सीन से काफी असहज महसूस करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं अकेले में अपना फोन देख रहा हूं और कुछ भी एडल्ट चीज दिख जाती है तो मैं काफी असहज हो जाता हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह फिल्में दिमाग से नहीं दिल से साइन करते हैं. अगर वह कैरेक्टर के इमोशंस नहीं ला पा रहे हैं तो इस फिल्म को करते ही नहीं हैं. ऐसा अधिकतर उन्हीं फिल्मों में होता है, जिसमें एडल्ट सींस होते हैं.
जब बेटी के पिता बने
एक्टर ने आगे कहा कि जब वह बेटी के पिता बने थे, तब से ही हमेशा ऐसी फिल्मों को चुनते हैं, जो अपनी बेटी के साथ देख सकें. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि वह ये सब देखकर क्या सोचेगी, कि डैडी क्या कर रहे हैं. मैं ऐसा मानकर चलता हूं कि फिल्में वही करनी चाहिए, जिसमें आपका मन गवाही देता हूं. बता दें, अभिषेक बच्चन इन दिनों काफी चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं. लेकिन जितने भी प्रोजेक्ट्स साइन करते हैं, वह अपने किरदार से दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें : सलमान खान हुए बुजुर्ग, लेटेस्ट लुक से फैंस परेशान