
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, इस फिल्म का टीजर बीते दिनों दर्शकों के सामने आ चुका है. जहां टीजर को काफी शानदार रिस्पांस मिला था. इसके अलावा फिल्म के दो गाने भी आउट हो चुके हैं. जिनको भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म का आखिरी सीन मुंबई में शूट किया गया. शूटिंग के बाद सलमान खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनको देखकर सलमान खान के फैंस काफी परेशान हो गए हैं. आखिर इन नई फोटोज में है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.
सलमान खान का नया लुक
हाल ही में सलमान खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. जिसमें एक्टर बिना शेव के नजर आ रहे हैं. जहां सलमान खान का चेहरा भी काफी परेशान नजर आ रहा है. सलमान खान व्हाइट और ब्लू शर्ट के साथ लेदर की ब्लैक जैकेट और ब्लैक कैप पहने हुए दिख रहे हैं. ये फोटोज आने के बाद हर कोई यूजर अपनी-अपनी राय दे रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने सवाल करते हुए लिखा है कि अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे ? एक और यूजर ने कहा है कि दादाजी हो गए हैं सलमान खान.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान को काफी लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि 60 की उम्र में सलमान 40 के नहीं लग सकते. एक और यूजर ने लिखा है कि सलमान इन फोटोज में थके हुए लग रहे हैं. अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह इस साल ईद के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. जहां सलमान खान के फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां सलमान खान को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'छावा' का जलवा, अभी तक का कलेक्शन आया सामने