
Bollywood News: फिल्म उफ्फ ये सियापा (Ufff Yeh Siyapaa) सच्चे मायने में एक हिम्मती प्रयोग है, जिसमें बिना किसी डायलॉग्स के पूरी कहानी दिखाई जाने के लिए तैयार है. जी हां, इस फिल्म में 0% डायलॉग और 100% अफरातफरी है, जिससे दर्शक फिल्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में अब इसकी दुनिया में अपने जबरदस्त म्यूजिक से नया रंग भरने वाला है इसका दूसरा ट्रैक ‘तमंचा'.
जोश से भरा डांस नंबर
इस गाने को लीजेंडरी ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है, वहीं, सुनिधि चौहान ने अपनी दमदार और जोशीली आवाज से इसे सजाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. बता दें, कि तमंचा एक जोश से भरा डांस नंबर है, जो शानदार धुनों को एक मूडी अंदाज के साथ मिलाने के साथ पेश करता है. कहना गलत नहीं होगा कि इसके बोल थिरकने पर मजबूर कर देंगे. गाने में नोरा फतेही अपने कमाल के मूव्स के साथ दिलकश अदाएं दिखाती नजर आएंगी. गाने में उनके साथ सोहम शाह को भी देखना अपने आप में अलग अनुभव होने वाला है.
ए.आर. रहमान ने ये कहा
गाने के बारे में बात करते हुए ए.आर. रहमान कहते हैं कि फिल्म जिसमें डायलॉग का इस्तेमाल नहीं किया गया है, वहां म्यूजिक सिर्फ बैकग्राउंड नहीं है, बल्कि यह आगे बढ़कर बात करती है. तमनचा में हमने थोड़ा सब्र और सटीकता अपनाया है, जिसमें खुद को रोकने के साथ जोश भी बनाए रखना था. इस तरह से गाने में मौजूद भावनाओं को रिदम आगे बढ़ाता है.
सुनिधि चौहान ने ये कहा
गाने के बारे में बात करते हुए सुनिधि चौहान ने बताया कि यह गाना लुभाए जाने और बोल्डनेस के बीच एक संतुलन बनाता है. यह ज्यादा लाउड नहीं है, लेकिन लंबे समय तक साथ बने रहता है, और इसी चीज ने इसे गाने के लिए क्रिएटिव तौर से बेहद मजेदार बनाया है.
यह भी पढ़ें : दिव्यांका त्रिपाठी का इंस्टाग्राम पोस्ट बना चर्चा का विषय, कहा- 'ठहरने की कला..'