विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

CGPSC सिविल जज एग्जाम का शेड्यूल जारी, अगस्त में इस तारीख को होगी परीक्षा

CGPSC सिविल जज एग्जाम का शेड्यूल जारी, अगस्त में इस तारीख को होगी परीक्षा
CGPSC सिविल जज एग्जाम का शेड्यूल जारी

CGPSC Civil Judge Exam Schedule 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने हाल ही में राज्य में सिविल जजों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 जून से शुरू की गई थी, जो 24 जून को समाप्त हो गई है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सीजीपीएससी ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2023 तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक सीजीपीएससी सिविल जज एग्जाम का आयोजन रविवार, 20 अगस्त को की जाएगी. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर सिविल जज भर्ती परीक्षा का शेड्यूल और विवरण देख सकते हैं.

सीजीपीएससी सिविल जज एग्जाम भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य में सिविल जजों के लिए कुल 49 रिक्तियों को भरना है.

परीक्षा छत्तीसगढ़ के तीन जिलों बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर (छत्तीसगढ़) में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. 

सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. 

सीजीपीएससी सिविल जज परीक्षा के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) का होगा. दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा. उम्मीदवार का प्रत्येक चरण में पास होना अनिवार्य है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close