
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पौंडी गांव में बने जलाशय में अचानक से रिसाव शुरु हो गया. जिसके कारण 2 गांवों की स्थिति भयावह हो गई. जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा गांवों को खाली करवा दिया गया है. सुबह 5 बजे के करीब तालाब को तट फूट गई और पूरा पौंडी और जैतगढ़ ग्राम जलमग्न हो गया. पानी के कारण लोगों की फसलें खराब हो गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. परेशान ग्रामीण प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, अधिकारियों की तत्परता के कारण ग्रामीणों की जान बचाई गई. अगर समय पर सूचना नहीं मिलती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक, जलाशय करीब 60 एकड़ में पैला हुआ है. तट पर रिसाव होने के कारण आस-पास के दो गांवों में पानी भर गया. गांव में 4 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. जिसके कारण फसल सहित घर में रखे अनाज खराब हो गए.
इलाके के एसडीएम अविनाश रावत का कहना है कि कुछ अस्थाई कैंप बनाए गए हैं. ग्रामीणों को भोजन पानी का इंतजाम कराया जा रहा है और सर्वे के अनुसार जो भी राहत राशि बन पढ़ी शासन जल्द से जल्द मुहैया कराएगा.