
आजादी का अमृत महोत्सव को स्वर्ण पूरा देश 77 वा स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी लोगो को उत्साह देखते ही बन रहा है. छिंदवाड़ा में 15अगस्त को सभी वर्ग के लोग पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं. छिंदवाड़ा के पाटनी टाकीज क्षेत्र निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 100वर्षीय रूपचंद राय का देश भक्ति का जज्बा देखकर लोग हैरान हो गए.
आज भारत विकास परिषद ने छोटा तालाब के सुभाष टापू में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का आयोजन किया था.इस अवसर पर 100साल के रूपचंद राय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने आज सुबह ध्वजारोहण किया. इनके साथ भूतपूर्व सैनिक रमेश चंद्र विनायक जी ध्वजारोहण में शामिल हुए. भारत विकास परिषद प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येंद्र ठाकुर ने बताया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रूपचंद राय जी के देश भक्ति के आगे उनकी उम्र फीकी है.
भारत विकास परिषद के संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. ध्वजारोहण के बाद बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई .इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया. परिषद की महिला सदस्यों ने देश भक्ति के गानों पर समा बांधा.सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संगठन द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगो को स्वल्पाहार कराया गया.