विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों ने एल्विश यादव को भगाया, अब गोविंदा के कार्यक्रम का शुरू किया विरोध

यू-ट्यूबर एल्विश यादव के गरबा कार्यक्रम शनिवार को रद्द होने के बाद अब अभिनेता गोविंदा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विरोध तेज हो गया है. यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े करीब 25 से 30 लोगों ने रविवार शाम शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक पर गोविंदा के पोस्टर को फाड़ने के साथ ही आग लगाने का प्रयास किया.

छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों ने एल्विश यादव को भगाया, अब गोविंदा के कार्यक्रम का शुरू किया विरोध

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हिंदूवादी संगठनों का प्रभुत्व शहर के व्यापार को प्रभावित करने लगा है. यहां के होटलों में होने वाले गरबा कार्यक्रम में आने वाले अभिनेताओं व कलाकारों को विरोध कर भगाने का सिलसिला शुरू हो गया है और पुलिस प्रशासन हिंदूवादी संगठन के सामने बौने साबित हो रहे हैं, जिससे शहर के होटल मालिकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

यू-ट्यूबर एल्विश यादव के गरबा कार्यक्रम शनिवार को रद्द होने के बाद अब अभिनेता गोविंदा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विरोध तेज हो गया है. यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े करीब 25 से 30 लोगों ने रविवार शाम शहर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक पर गोविंदा के पोस्टर को फाड़ने के साथ ही आग लगाने का प्रयास किया.

इसलिए गोविंदा के कार्यक्रम का हो रहा है विरोध

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि एल्विश यादव का कार्यक्रम राजनीति दबाव में रद्द किया गया है, जिससे समाज में नाराजगी है. इसी क्रम में गोविंदा के कार्यक्रम को भी रद्द करने की मांग उठाई गई है. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आयोजन को रोकने की अपील की.

प्रशासन की बढ़ी चिंता

दरअसल, गोविंदा का गरबा कार्यक्रम सोमवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित होना है. आयोजन समिति ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी. इस पूरे घटनाक्रम ने नवरात्रि के गरबा आयोजनों को लेकर शहर में नई बहस छेड़ दी है. पहले एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम का विरोध किया गया, जिसके कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. वहीं, अब गोविंदा के कार्यक्रम पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं के मद्देनजर अब गोविंदा के गरबा कार्यक्रम में प्रशासन क्या निर्णय लेता है.

 यह भी पढ़ें- झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ

वहीं, दूसरी ओर एल्विस के कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के कार्यक्रम के हो रहे विरोध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी कहा कि जब एल्विस यादव का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रद्द किया गया है, तो गोविंदा के भी कार्यक्रमों को रद्द करना चाहिए, गोविंदा के भी कई फिल्म के गाने ऐसे हैं, जो अश्लीलता फैलाने से कम नहीं है.

 यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए बयान का विरोध, धार में कांग्रेस ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close