विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Chhattisgarh: दो युवकों की बाइक से बांधकर जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

बलरामपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चांदो थाना क्षेत्र के खजुरियाडीह गांव में दो युवकों को बाइक चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने बेदम पीटा. आरोपियों को बाइक से रस्सी के सहारे बांधकर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.

Chhattisgarh: दो युवकों की बाइक से बांधकर जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Chhattisgarh Hindi News: बलरामपुर जिले से एक बर्बरता वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में दो युवकों को बाइक में बांधकर ग्रामीणों द्वारा पीटा जा रहा है. किसी ने वीडियो बना लिया और अब वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण किस तरह कानून को अपने हाथ में लेकर दो युवकों को बाइक में रस्सी के सहारे बांधकर रखे हुए हैं. इस बर्बरता पूर्वक वीडियो से साफ पता चलता है कि लोग अब कानून अपने हाथ में लेने लगे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का कुछ डर नहीं है.

इसलिए ग्रामीणों ने युवकों को पीटा

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चांदो थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले खजुरियाडीह गांव का है, जहां दो युवक बाइक चोरी करने के उद्देश्य से गांव में गए हुए थ. लोगों ने बाइक चोरी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और मौके पर ही बाइक से रस्सी के सहारे बांदा और बेदम पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कानून का सहारा ना लेकर खुद कानून को हाथ में लेकर किस तरह से बर्बरता की सारी हदें पर की हैं और दोनों एक की बेदम पिटाई की है.

ये भी पढ़ें- खेत की मेड़ विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, लहूलुहान हाल में छोड़कर भागे आरोरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close