विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

छत्तीसगढ़ की पुष्पा से मिलिए... समाज की परवाह किए बिना बनीं नारी शक्ति की मिसाल

Women's Day : पुष्पा अपनी दुकान में खुद मशीनों की मरम्मत करती हैं. गांव के लोग पंखे, कूलर, मोटर पंप और मिक्सी ठीक कराने के लिए उनके पास आते हैं. पुष्पा हर काम को बखूबी करती हैं.

छत्तीसगढ़ की पुष्पा से मिलिए... समाज की परवाह किए बिना बनीं नारी शक्ति की मिसाल
छत्तीसगढ़ की पुष्पा से मिलिए... समाज की परवाह किए बिना बनीं नारी शक्ति की मिसाल

Women's Day Special : जिंदगी में मुश्किलें आएं तो उसे हिम्मत से कैसे जीता जाए? ये मिसाल पेश कर रही हैं सरोना गांव की पुष्पा साहू. 45 साल के पुष्पा ने पति के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. सरोना गांव की रहने वाली पुष्पा साहू के पति मोटर वाइंडिंग का काम करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. साल 2008 में पुष्पा ने पति के साथ मिलकर काम में हाथ बटाना शुरू किया. काम सीखने के बाद वह मोटर पंप, पंखा, कूलर और मिक्सी जैसी मशीनों की मरम्मत करने लगीं.

पति के निधन के बाद बनी परिवार का सहारा

पांच साल पहले पति का निधन हो गया. परिवार में दो बच्चे थे और घर की पूरी जिम्मेदारी पुष्पा के कंधों पर आ गई. समाज और परिवार के ताने सुनने के बजाय पुष्पा ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने पति के सिखाए काम को ही अपना सहारा बनाया.

दुकान में खुद करती हैं मशीनों की मरम्मत

पुष्पा अपनी दुकान में खुद मशीनों की मरम्मत करती हैं. गांव के लोग पंखे, कूलर, मोटर पंप और मिक्सी ठीक कराने के लिए उनके पास आते हैं. पुष्पा हर काम को बखूबी करती हैं. अब पुष्पा का बेटा भी मां के काम में हाथ बटाने लगा है. दोनों मिलकर दुकान चला रहे हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

• अदा शर्मा नहीं करना चाहतीं शादी, बताई वजह

• Jio Hotstar पर ट्रेंड कर रही हैं ये फिल्में, घर बैठे मिटाएं बोरियत

पुष्पा कहती हैं

समाज क्या कहेगा, इसकी परवाह नहीं. परिवार का साथ देना और जिम्मेदारी निभाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें : 

• जब बॉबी देओल को काम मिलना हुआ बंद, बयां किया दुख

• मोनालिसा ने कॉलेज की लड़कियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close