विज्ञापन

CG Panchayat Chunav Violence: महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Chhattisgarh Panchyat Election 2025: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद हार-जीत पर फैसला आना बाकी था कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर टूट पड़ा. मतपेटी छीनने का प्रयास में भीड़ मतगणना स्थल पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

CG Panchayat Chunav Violence: महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
Women Police beaten up by supporters

Women Police Beaten Up: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान हार-जीत के फैसले को लेकर कांकेर जिले में पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया वो एकदूसरे पर टूट पड़े. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी जब मतपेटी को छीनने की कोशिश कर रहे भीड़ को रोकने पहुंची तो भीड़ पुलिस पर भी टूट पड़ी और महिला पुलिसकर्मी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार और 40-50 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Salute To MAA: मां को रोटी के लिए तरसाने वाले बेटे को एसडीएम ने भेजा जेल, एक सैल्यूट तो बनता है!

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद हार-जीत पर फैसला आना बाकी था कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर टूट पड़ा. मतपेटी छीनने का प्रयास में भीड़ मतगणना स्थल पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम के हारते ही समर्थक आगबबूला हो गए

वारदात जिले के कांकेर, चारामा और नरहरपुर विकासखंड का है, जहां मतदान शांति पूर्ण रहा, लेकिन मतगणना के बाद काफी जगहों पर विवाद की खबरें सामने आई. बुधवार को मतगणना के दौरा ग्राम पुसवाड़ा में माहौल उस समय तनाव पूर्ण हो गया जब मतगणना के बाद सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम चुनाव हार गईं, जिससे समर्थक आगबबूला हो गए.

रुखमणी समर्थकों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर हमला कर दिया

रुखमणी समर्थकों ने बीच-बचाव करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आगबबूला हुए समर्थकों ने पुलिस की दो वाहनों में तोड़-फोड़ की और इस बीच महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा लिया और फिर दौड़ा-दौड़ाकर महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने जैसे-तैसे महिला पुलिसकर्मी को भीड़ से बचाया. 

Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

रूझानों में रूखमणी के आगे थी, लेकिन फिर मतगणना में उनके पिछड़ने और चुनाव हारने से समर्थक बिगड़ गए. समर्थक मतदान दल पर हमलाकर मतपेटी छीनने लगे. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो समर्थक पुलिस पर टूट पड़े, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मुख्यालय पहुंच कर हमले में शामिल पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी, रोहित नेताम समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओंं के अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच घासीराम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 

भीड़ में शामिल कई लोगों की हुई शिनाख्त, जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

पूरे मामले में डीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है, पुलिसकर्मियों से मारपीट के साथ-साथ सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि भीड़ में शामिल कई लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीम सर्च अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-Rape Accused Tehsildar: दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार पर एसपी ने घोषित किया 5000 इनाम, रेप पीड़िता बोली, हम देंगे 50,000

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close