
Chhattisgarh News Today : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) में उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh) के दो आरोपी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं. यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया है. इनके आपराधिक मामलों की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस से भी मांगी गई है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इनके लिंक का पता कर रही है.
गैंगस्टर ग्रुप का सदस्य है आरोपी
दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस को मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले कबीर चौक चेक पोस्ट बैरियर को पार करते हुए दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोका और जांच की, तो इनके पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बटनदार चाकू, दो वॉकी-टॉकी सेट मिला. पुलिस ने सारे सामानों को जब्त कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम संतोष मिश्रा और राजेश अग्रवाल है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं. इनमें से एक आरोपी गैंगस्टर ग्रुप (Gangster group) से भी जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: एक फोन कॉल ने बदल दी Raman Singh की राजनीतिक जिंदगी, जानिए कैसा है उनका Political सफर
चल रही है जांच
जिले के एसपी योगेश पटेल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच चल रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि दोनों युवक अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई किस उद्देश्य से और कहां कर रहे थे. इन सभी मामलों की पड़ताल और जांच जारी है. जल्द ही पूरे मामले के तह तक पहुंचकर पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका पर केरोसिन डालकर ज़िंदा जलाया, युवती की हालत गंभीर