Chhattisgarh Politics News: सरगुजा (Surguja ) जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की एक विशेष बैठक राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरी ओर से अब मुख्यमंत्री पद की कोई दावेदारी नहीं, मेरी ख्वाहिश सिर्फ कांग्रेस को फिर से स्थापित करना है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब मुख्यमंत्री बनने की नहीं है. उनका एकमात्र उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को मजबूत करना और आगामी चार वर्षों में पार्टी को पुनः स्थापित करना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की ओर से दिए गए हर दिशा-निर्देश का पालन करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित रहेंगे.उनके इस अंदाज को देख कर उनके समर्थक भी हैरान रह गए.
'अब मुख्यमंत्री नहीं बनना, कांग्रेस की सरकार स्थापित करना है': पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव
अगामी नगर निगम व पंचायत चुनाव को लेकर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने कहा कि 'अब मुख्यमंत्री नहीं… pic.twitter.com/9OioT2NxkM"छोटी-मोटी खटपट को नजरअंदाज करें"
सिंह देव ने कांग्रेस संगठन के भीतर चल रही मामूली खटपट पर भी बेबाकी से टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्नीस-बीस चलता है, इसे बड़ी बात नहीं माननी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे इन मुद्दों को दरकिनार कर आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रतिनिधियों का चयन खुद करें और इसे संगठन के साथ साझा करें, ताकि सही और योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सके.
"एकजुटता से ही संभव है जीत"
आगामी चुनावों में एकजुटता को सफलता की कुंजी बताते हुए सिंहदेव ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठित होकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक गतिविधियों, नगरीय और पंचायत चुनावों के एजेंडे को प्राथमिकता देते हुए सभी को काम करना होगा.
भाजपा सरकार पर तीखा हमला
बैठक के दौरान टीएस सिंह देव ने भाजपा सरकार पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस इसका करारा जवाब देगी.
भाजपा सरकार की विफलता की उजागर
इस मौके पर सिंह देव ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक साल बीतने के बावजूद यह सरकार अपने मूल कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने में असफल रही है. उन्होंने इसे भाजपा सरकार की विफलता का प्रमाण बताया और कार्यकर्ताओं से इसे जनता के सामने उजागर करने का आग्रह किया.
कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
सिंह देव ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि वे पार्टी के एजेंडे को प्राथमिकता दें और संविधान रक्षक अभियान, नगरीय एवं पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि संगठित प्रयास और समर्पण से ही कांग्रेस छत्तीसगढ़ में फिर से अपनी सरकार बना सकेगी.
सीएम की दौड़ में शामिल नहीं
इस बैठक के दौरान टीएस सिंह देव ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका उद्देश्य सत्ता की दौड़ में शामिल होना नहीं है, बल्कि कांग्रेस को प्रदेश में फिर से स्थापित करना है. यह बैठक न केवल आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने का मंच बनी, बल्कि कार्यकर्ताओं में एकजुटता का संदेश देने का भी माध्यम रही.
इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी जीता लेत फलांग, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सहित जिले के तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस की रणनीति तय करना था.
Ayushman Card: ...तो आयुष्मान भारत योजना से नहीं होगा इलाज, अस्पतालों के 1500 करोड़ रुपये अटके