
Koriya News in Hindi: सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पदक प्राप्त ट्रैफिक मैन डॉ. महेश मिश्रा को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय ने सोमवार को नगरसेना कार्यालय तलवापारा बैकुंठपुर पहुंचकर भव्य सम्मान समारोह के दौरान उन्हें नायक से हवलदार पद पर पदोन्नति पत्र सौंपा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. मिश्रा विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं, उनकी सेवाओं से विभाग का मान-सम्मान बढ़ा है और निश्चित रूप से जब किसी विभाग में ऐसे कर्मचारी होते हैं तो उससे न केवल संस्था का गौरव बढ़ता है बल्कि आम जनमानस में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
सीएम के हाथों मिला था राष्ट्रपति पदक
गौरतलब है कि डॉ. महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त हुआ था. तन-मन और जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित करने वाले मिश्रा पिछले दो दशकों से निरंतर जन जागरूकता और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में सैकड़ों लोगों की जान बचाकर उन्होंने मानवता की सच्ची मिसाल प्रस्तुत की है, यही कारण है कि उन्हें प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान मिला है.
ये भी पढ़ें :- बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालात, 642 मकान जमींदोज और 1277 हुए क्षतिग्रस्त, सीएम ने कहा सभी को मिलेगी राहत
हर तरफ से मिल रही बधाई
विधायक भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक लगातार उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शुभकामनाएं और सम्मान भेंट कर रहे हैं. महेश मिश्रा के प्रति इस स्तर पर दिखाई जा रही आस्था और सम्मान यह दर्शाता है कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें :- ...जब SDM ने लोडिंग रिक्शा को मारा धक्का, अफसर की सादगी देख चालक भी हो गया कायल