
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और बच्ची भी शामिल है. हादसा नेशनल हाईवे (NH-53) बुधवार तड़के 3-4 बजे के बीच हुआ है. यह कार महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से झारखंड के धनबाद जिला जा रही थी, जो राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर महासमुंद में पिथौरा थाना क्षेत्र में जामपाली के पास पलट गई.
हादसे में 3 लोग गंभीर रूप में घायल हो गए हैं, जिन्हें पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. फिर प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. हादसा तब हुआ जब, कार चालक ने गाय को बचाने का प्रयास किया था. इससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलटी खाते हुए सड़क से नीचे गड्ढे मे गिर गई.
ये हैं मृतक
इस दौरान कार सवार सभी घायलों को हाईवे टोल की एंबुलेंस से पिथौरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने शमा खान (35), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) को मृत घोषित कर दिया. घायल अफरोज खान (45), सीबू खान (25) और तीसरे शख्स को हायर सेंटर रेफर के लिए कहा गया, लेकिन घायलों ने पिथौरा अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार कराने के बाद छुट्टी ले ली. बता दें कि धनबाद के वासेपुर के रहने खान परिवार और ड्राइवर सहित किसी काम से चंद्रपुर आए थे और फिर घर लौट रहे थे.
मृतकों का हुआ पोस्टमॉर्टम , शव परिजनों को सौंपा
पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तारा अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल 6 लोग सवार थे. इसमे 3 की मौत हो गई और 3 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतकों का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- ट्रिपल IT नया रायपुर पहुंची पुलिस, छात्राओं के अश्लील फोटो मामले में डायरेक्टर से केबिन में कर रही है पूछताछ