विज्ञापन

कलेक्ट्रेट ऑफिस को RDX IED से आज 2:30 बजे उड़ा देंगे... कलेक्टर के पास आया धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप 

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां आज दोपहर को कलेक्ट्रट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

कलेक्ट्रेट ऑफिस को RDX IED से आज 2:30 बजे उड़ा देंगे... कलेक्टर के पास आया धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को RDX IED से उड़ाने की धमकी मिली है.  इसके बाद हड़कंप मच गया है. कवर्धा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल कवर्धा डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृहजिला है. धमकी भरा मेल आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आज कवर्धा जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कलेक्टर के पास एक मेल आया. जिसमें लिखा है कि दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय को RDX IED से उड़ा देंगे. बताया जा रहा है कि ये मेल कश्मीर से आया है. इस मेल के आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है. पूरे इलाके की जांच चल रही है. पूरे कलेक्ट्रेट और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

ये भी पढ़ें 

पूरे दफ्तरों को कराया जा रहा है खाली 

इस मेल के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. कलेक्ट्रेट में संचालित सभी दफ्तरों को खाली कराया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कलेक्ट्रेट आने-जाने वाले लोगों को भी रोका जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी सबसे पहले इस बात का पता लगा रहे हैं कि कहीं परिसर में बम छिपाया गया तो नहीं है. इस मेल में कितनी सच्चाई है या फिर महज अफवाह है. पुलिस अफसरों ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहेंगे. बहरहाल इस धमकी भरे मेल ने सिर्फ कवर्धा में ही नहीं बल्कि प्रदेश में हड़कंप मचाकर रखा है. 

ये भी पढ़ें Commander Encounter: कमांडर सहित दो खूंखार नक्सली ढेर, बुरगुम के जंगल में हुआ एनकाउंटर 

म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के... 4 बेटियों के लिए पिता ने खेत में बना दिया प्रैक्टिस ग्राउंड, अब मिला ये मुकाम


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close