विज्ञापन

कांकेर: 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Kanker Naxalite surrender: छत्तीसगढ़ के कांकेर में डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन तीनों महिला नक्सलियों पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

कांकेर: 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Anti Naxal Operation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों महिला नक्सलियों पर 7 लाख का इनाम घोषित था. इन नक्सली महिलाओं ने 94 बटालियन बीएसएफ के DIG के समक्ष आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय थे. 

लाखों रुपये का इनाम था घोषित

आत्मसमर्पित नक्सलियों में मोती पोयाम उर्फ़ यमला (25 वर्ष), संचिला मंडावी (21 वर्ष) और लख्मी पददा (20 वर्ष) हैं. बता दें कि मोती पोयाम पर 5 लाख, संचिला मंडावी और लख्मी पददा पर 1-1 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित था. 

5 लाख की इनामी महिला नक्सली मोती पोयाम ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली मोती पोयाम उर्फ यमला जून 2016 में अल्दंडी (महाराष्ट्र) में हुए सुरक्षा बल के साथ एक एनकाउन्टर में शामिल थी, जिसमें 2 नक्सली घायल हुए थे. इसके बाद मई 2017 में दरभा (भामरागढ़ एरिया ) फायरिंग घटना और करकावाड़ा फायरिंग घटना में शामिल रही. उन्होंने साल 2015 में माओवादी संगठन भामरागढ़ एलओएस सदस्य के रूप में शामिल हुई थी. इसके बाद 2023 में भामरागढ़ एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य और फिर डिप्टी कमांडर रहीं. बता दें कि मोती पोयाम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

सरेंडर नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल

वहीं आत्मसमर्पित नक्सली संचिला मंडावी बीजापुर के उसपरी के रहने वाली है. इस पर भी 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. संचिला साल 2020 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी. इसके बाद 2021 में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया और काकुर जंगल एरिया (बालखेरा ) में टेलर टीम सदस्य के तौर पर काम किया. नक्सली मंडावी 2022 में काकुर जंगल एरिया में माओवादी ग्रुप के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शामिल थी.

आत्मसमर्पित नक्सली लखमी पद्दा नारायणपुर के डोमांज की रहने वाली है. लखमी पद्दा 2019 में नक्सल संगठन में शामिल हुई थी. फिलहाल वो मेढ़की एल ओ एस सदस्य के रूप में कार्यरत थी. 

ये भी पढ़े:सड़क पर बैठे मवेशियों के चलते होंगे हादसे तो जिम्मेदार होगा प्रशासन: छत्तीसगढ़ सरकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
कांकेर: 5 लाख की इनामी डिप्टी कमांडर समेत तीन महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Bastar Dussehra Kachandevi gave permission to celebrate sitting swing thorns
Next Article
Bastar Dussehra: कांटों के झूले पर बैठ काछनदेवी ने दी बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति, जानें पूरी डिटेल 
Close