छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं सरकार की ओर से सख्त आदेश के बाद बेमेतरा जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहे हैं और सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए एसपी अपने टीम के साथ सड़क पर आ गए हैं. बता दें कि सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने सख्त फैसले लिए हैं.
राज्य सरकार मवेशियों को लेकर हुई सख्त
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के चलते आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम सक्रिय नजर आ रही है.
दरअसल, राज्य सरकार ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर सड़कों पर मवेशी पाए जाते हैं और इसके चलते कोई दुर्घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी. वहीं सरकार के आदेश के बाद बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू खुद सड़क पर उतर गए हैं और मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए निर्देश दिए हैं.
बेमेतरा जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 ए और स्टेट हाईवे से पुलिस रोजाना मवेशियों को सड़कों से हटा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
आवारा घूम रही मवेशियों से आमजन परेशान, कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी
बता दें कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान है, ऐसे में अवारा मवेशियों से सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं. दरअसल, आवारा मवेशी सुबह से लेकर दोपहर तक किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को खाकर नुकसान पहुंचाते हैं और उसके बाद शाम को वो सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इतना ही नहीं इस दुर्घटना में कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
पशु मालिक को भी दिए गए समझाइस
बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में मवेशी सड़कों पर आ जाती है. इसको लेकर हमने सभी ग्राम पंचायत के सरपंच व नगरी निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि एक संयुक्त टीम बनाकर पुलिस के साथ मवेशियों को हटाए. वो पशु मालिक को सभी अनुरोध किया है कि अपने पशुओं को बांधकर रखें.
बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किए गए हैं कि अगर सड़कों पर कोई मवेशी दिखता है तो उसे हटाए. ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व पशु मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइए और सड़कों पर मवेशी को ना बैठाएं.
ये भी पढ़े: Budget के बाद मोहन कैबिनेट का फैसला, 'खर्चों को कम कर आय बढ़ाने पर सरकार का होगा फोकस'