सरगुजा जिले के लूंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लूंद्र का सब इंजीनियर, सरपंच से खुलेआम रिश्वत मांग रहा है. यह सब इंजीनियर सीसी रोड के मूल्यांकन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है. रिश्वतखोर इंजीनियर का नाम रावेंद्र यादव है.
मांग रहा 10 हजार की रिश्वत
वायरल वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है कि कैसे यह इंजीनियर खुले आम सरंपच से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा है. इस दौरान वहां किसी शख्स ने चुपचाप यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो 26 अगस्त से वायरल हो रहा है. दरअसल सोहनपुर के सरपंच काफी दिनों से सीसी रोड और हैंड पंप के भुगतान के लिए लूंद्र जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा था.
ये भी पढ़ें- राजगढ़ : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
सरपंच ने बनवाया वीडियो
कई बार बात करने के बाद भी जब इंजीनियर ने लंबित भुगतान नहीं किया तो संरपंच को लगा कि यह इंजीनियर ऐसे नहीं मानेगा, इसे सबक सिखाना जरूरी है. सरपंच ने इस भ्रष्ट अफसर को विश्वास में लेकर अपने दोस्त के माध्यम से रिश्वत मांगते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
सरपंच ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और कलेक्टर सरगुजा से की लेकिन अभी तक भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इस तरह के मामलों में तो प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए जिससे रिश्वत लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों में एक डर बना रहे. एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : प्रियदर्शनी पार्क के पास दिखा तेंदुआ, कैमरे में कैद हुई तस्वीर