विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2023

राजगढ़ : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरापुरा गांव की रहने वाली प्रेम बाई तंवर और उसकी दो पोतियों पिंकी (11) एवं रवीना (7) के रूप में की गई है.

Read Time: 2 min
राजगढ़ : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
घटना शनिवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई
राजगढ़:

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरापुरा गांव की रहने वाली प्रेम बाई तंवर और उसकी दो पोतियों पिंकी (11) एवं रवीना (7) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- इंदौर : समझौते के नाम पर मांगे 10 लाख रुपए, रिश्वत लेते हवलदार का VIDEO वायरल

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी राय के मुताबिक, प्रेमबाई अपनी दोनों पोतियों के साथ जंगल में भैंसें चराने गई थी, तभी भैंसें पास के किशनपुरिया गांव के समीप बने तालाब में चली गईं. उन्होंने बताया कि भैंसों को देखने के लिए दोनों बालिकाएं भी तालाब में उतरीं और गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं. दोनों पोतियों को डूबता देख दादी प्रेम बाई भी उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 फर्जी बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपए जब्त

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close