
Fraud Allegations: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में रकम दोगुना करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप भाजपा (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर लगा है. आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकारी सदस्य इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और उसके साथी को पुलिस ने पहले दो दिन की रिमांड पर लिया था. अब न्यायालय ने इन लोगों की रिमांड तीन दिन और बढ़ा दिया है.
पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि मामले की जड़ें मध्य प्रदेश और झारखंड तक फैली बताई जा रही हैं. उनके खिलाफ भटगांव थाना क्षेत्र में अब तक कुल 32 लाख रुपये की ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं.
22 लाख रुपये की ठगी की हुई थी शिकायत
गौरतलब है कि उनके खिलाफ हाल ही में मलगा निवासी तस्लीम अंसारी ने 22 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि आरोपी ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर उसे दो बार में 10 लाख और 12 लाख रुपये नकद और बाकी रकम बैंक खाते के माध्यम से लिए. लेकिन, तीन महीने इंतजार करने के बाद जब कोई पैसा नहीं लौटाया. इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया, तो उसने पुलिस की शरण ली.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंक खातों की जानकारी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच में पता चला है कि ठगे गए पैसे मध्य प्रदेश और झारखंड के विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में काम कर रही है.
जल्दी मुनाफा दिलाने का लालच देकर लगाया चूना
इससे पहले मलगा के ही धज नाथ और मोहियुद्दीन ने भी इसी तरह की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. धज नाथ से 7.5 लाख और मोहियुद्दीन से 3 लाख रुपये की ठगी हुई थी. सभी मामलों में एक समान ठगी का पैटर्न देखने को मिला है. लोगों को जल्दी मुनाफा दिलाने का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठ ली गई.
यह भी पढ़ें- Rationalization in School: सरकार ने 10 हजार 463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश किया जारी, शिक्षक संघ ने 45 हजार पद खत्म करने का लगाया आरोप
भटगांव पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और पीड़ित सामने आ सकते हैं. पुलिस की यह कार्रवाई बड़े आर्थिक अपराधों के खिलाफ एक अहम कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Naxal Encounter: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज की मौत पर नक्सलियों ने बताई थी ये कहानी, पुलिस ने बताया भ्रामक